अब बजेगा बेंड पार्ट 4
कुछ देर बाद धर्मेंद्र के घर
"धर्मेंद्र ये रजिस्टर पकड़ो, गांव में जितनी भी गर्भवती महिला है, हमें उनका नाम, पता, उनकी उम्र और उनके पति का मोबाइल नंबर इसमें लिखना है"। राधिका ने धर्मेंद्र को रजिस्टर देते हुए कहा
"ठीक है चलो"। धर्मेंद्र ने कहा
फिर धर्मेंद्र और राधिका पैदल ही घर से निकलते हैं तब एक सुनसान जगह पर धमेंद्र कहता है -" मारे घणी जोर से बाथरूम अई है, मैं अभी करी के आईं"।
धर्मेंद्र बाथरूम करके आता है तो देखता है, राधिका को तीन बदमाश छेड़ रहे हैं और उससे बदतमीजी कर रहे हैंयह देखकर धर्मेंद्र का खून खौल उठता है और वह उन बदमाशों से बुलंद आवाज में कहता है -"आज तुम्हारी मौत आ गई है इसलिए तुमने मेरी सेटिंग को टचिंग किया है, अब तुम्है, मुझसे भगवान तो कई, में भी नहीं बचा सकूंगा"।
"अरे हो डेढ़ पसली के ढांचा, तुझसे जो बने, वह कर ले"। एक बदमाश ने कहा
बदमाश की चेतावनी सुनकर धर्मेंद्र तेजी से उन बदमाशों की ओर दौड़ता हुआ आता है और उनके पास आकर बेहोश हो जाता है।
"अरे यह क्या हुआ"? "यह तो लड़ने से पहले ही ढेर हो गया"।
तभी दूसरा बदमाश कहता है -"मुझे तो लगता है इसे हार्ट अटैक आ गया है और यह मर गया है, मेरी मानो तो यहां से निकल लो, यह पुलिस का मामला हो सकता है और हम तीनों को बिना कुछ किए जेल हो जाएगी"।
दोनों बदमाश अपने साथी की बात से सहमत हो जाते हैं और वहां से भाग जाते हैं, उनके तुरंत जाने के बाद धर्मेंद्र खड़ा होता है और कहता है -"भाग गए डरपोक कहीं के"।
"पर तुमने तो कुछ किया ही नहीं "। राधिका ने पूछा
"सब कुछ मैनेज तो करियो, अगर मैं बेहोश हूं नहीं होता तो एक भी नहीं डरता, उनके डराने के लिए ही तो मैंने बेहोशी की एक्टिंग की थी, महारी एक्टिंग बड़ी खतरनाक है, इसीलिए तो म्हारा इंस्टाग्राम पर 2 मिलीयन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर एक मिलियन फॉलोअर्स है"।
"कॉउ-कॉउ"! तभी कवै की आवाज आती है
"कॉउ-कॉउ मत करें, इन्हीं वीडियो का बाद में हो जाएगा"।
"ओह रियली"!" मैं तो समझ ही नहीं पायी, सच में बहुत स्मार्ट हो तुम और बहुत स्वीट भी"। राधिका ने प्यार से कहा
आगे कहानीरात 8:00 बजे धर्मेंद्र के घर
राधिका और धर्मेंद्र आमने-सामने सोफे पर बैठे हैं, राधिका कहती है -"आज तुम्हारी हेल्प से मेरा 2 दिन का काम 2 घंटे में हो गया इसके लिए थैंक यू सो मच"।
"तुम्हारा काम हो गया तो कल तुम चली जाओगी"।
"हां, मैं सुबह चली जाऊंगी।
"तो पहला बताना थो यार, मैं तमारो काम ही नी करतो"।
"मुझे यहां क्यों रोकना चाहते हो"? राधिका ने पूछा
"मुझे ज्यादा घुमा फिरा कर बात करना नहीं आता है इसलिए साफ साफ कहता हूं, आई लव यू"। धर्मेंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा
"इतनी जल्दी आज ही तो हम मिले हैं ,मुझे, तुम्हारे बारे में कुछ पता भी नहीं है"।
"मुझे भी तो तुम्हारे बारे में कुछ भी नहीं पता है फिर भी तो मैंने हिम्मत करके बोल दिया, अब तुम भी फटाफट बोल दो यार"। धर्मेंद्र ने कहा
"पहले हम दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझ ले, उसके बाद ओके, अच्छा यह बताओ, तुम क्या करते हो"? राधिका ने पूछा
"सब की खुशी में ही मेरी खुशी है" लोगों को हंसाने की कोशिश करता हूं"।
"तुम्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद है"? राधिका ने फिर सवाल पूछा
"हंसते रहना और हंसाते रहना, और जो नहीं हंसता है उसकी हंसी के लिए वीडियो बनाना"।
"वाह नाइस और आगे का प्लान, मतलब तुम्हारा सपना क्या है"? राधिका ने पूछा
"सारी दुनिया में टेंशन ही टेंशन है, इसलिए सभी लोग टेंशन में है, सभी लोगों की टेंशन खत्म करवा को प्लान है, मेरे दिल की इच्छा है कि एसा काम करूं कि लोग हंसी हंसी के पागल हुई जाए और टेंशन नाम की चीज को नाम भूल ही जाए, यही प्लान है और सपनों है म्हारो"। धर्मेंद्र ने कहा
"कितना प्यारा दिल है तुम्हारा, तुम्हें सबकी इतनी फिकर है, मेरा एक काम करोगे"? राधिका ने बड़े प्यार से पूछा।
"एक नहीं सब काम कर दूंगा, बर्तन मांज दूंगा, कपड़ा धो दूंगा, रोटी बना दूंगा, सफाई कर दूंगा, तुम बोलो तो सही।
"मुझसे शादी करोगे"?। राधिका ने आंख मारते हुए पूछा
पहली आंख मारु तो पर्दा हट जाए।दुजी आंख मारु तो कलेजा कट जाए।।
दोनों आंखें मारु तो छोरी पट्ट जाएछोरी पट जाए।दोनों आंखें मारु तो छोरी पट्टी जाएछोरी पट जाए।
धर्मेंद्र ने नाचने गाने के बाद अपने अंदाज में कहा "हां,,"।
"ठीक है, मैं सुबह जाकर ही अपने पिता को तुम्हारे बारे में बताऊंगी और हमारे रिश्ते के लिए तुम्हारे घर भेजूंगी, ओके जानू, गुड नाइट"। राधिका ने धर्मेंद्र के गाल पर किस करते हुए कहा।
राधिका के स्पर्श से धर्मेंद्र का पूरा शरीर वाइब्रेट होने लगता है और उसकी पूरी बॉडी ऐसे कांपने लगती है जैसे उसे 440 वोट का करंट लग गया हो और धर्मेंद्र वही बेड पर फिर बेहोश हो जाता है। 😀😀
अगले दिन सुबह 8:00 बजे
धर्मेंद्र के पिता कुर्सी पर बैठे हुए चाय पी रहे हैं तभी उनके पास में एक अनजान कॉल आता है, धर्मेंद्र के पिता फोन उठाते हैं तो वह व्यक्ति कहता है -"मैं इंदौर का नंबर वन बिजनेसमैन धनराज सेठ बोल रहा हूं क्या आप धर्मेंद्र बिलोटिया बोल रहे हो"?
"मैं उस सांप का बाप हूं मतलब उस पाप का बाप बोल रहा हूं"।
"ठीक है, सांप के बाप"! "जबसे मेरी, बेटी ने तुम्हारे बेटे की वीडियो यूट्यूब पर देखी है, वह उसकी दीवानी हो गई है और उससे शादी करना चाहता है मैं दहेज में 1करोड़ रुपए नगद, 5 करोड़ का बंगला और एक कार देना चाहता हूं, मैं आज अपनी बेटी को लेकर तुम्हारे रिश्ते की बात करने आ रहा हूं, क्या तुम्हें यह रिश्ता कबूल है"? धनराज ने कहा
"अरे, चारों हाथ पांव जोड़ कर कबूल है साहब, तो आप आइए"।
"एक बार तुम्हारे बेटे से भी पूछ लेते तो अच्छा होता"।
"अरे, उस गधे से पूछने की क्या जरूरत है, जब रिश्ता उसके बाप को पसंद है "।धर्मेंद्र के पिता ने कहा
"ओके, वेसे में सभी काम अपनी गधी से पूछ कर करता हूं, मेरा मतलब अपनी बेटी से पूछ कर करता हूं"।
"अब ज्यादा सोचने-समझने की जरूरत नहीं है बिना सोचे समझे आ जाइए, हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं समधी जी"।
"ठीक है, आता हूं"।
उसके बाद धर्मेंद्र के अपनी छाती चौड़ी कर खड़े होते हैं तो उन्हें सामने अपनी पत्नी दिखाई देती है, धर्मेंद्र के पिता अपनी पत्नी से छेड़छाड़ करते हुए गाना गाते हैं
अरे पैसा पैसा करती है पैसे पर क्यों मरती है क्या होता है पैसों से पैसों की लगा दूं ढेरी मैं बारिश कर दूं पैसों की जो तू हो जाए मेरी
Babita patel
03-Jul-2024 08:36 AM
👍
Reply
Varsha_Upadhyay
12-Jun-2024 04:40 PM
V nice
Reply